The Indian Army said on Saturday that it foiled attacks by the Pakistan army's Border Action Team (BAT) on forward post in Keran sector of Jammu and Kashmir, killing at least five to seven intruders. The BAT generally comprises special forces personnel of the Pakistani Army and terrorists.
जम्मू-कश्मीर में लगातार बदल रहे हालात के बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए केरन सेक्टर में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपैठ नाकाम कर दी। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना ने सात पाकिस्तानी सेना के बैट कमांडो का मार गिराया।